7 Amazing AI Tools To Make Money 1 Crore

Success Story with AI Tools

एक ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला व्यक्ति जिसका का नाम Daniel है। उसने बनाए ₹70 लाख सिर्फ़ एक साल के अंदर और वो भी सिर्फ़ AI का Use करके तो हुआ कुछ ऐसा कि Daniel एक Shop पर काम करता था जहाँ उसको ₹900 दिन के मिलते थे।पर उसने AI के आने के जॉब के साथ साथ AI सीखना स्टार्ट किया। और धीरे धीरे एक महीने में उसने बनाए अपने पहले $100 फिर उसने Job के साथ साथ इस काम को जारी रखा। 3 महीने में उसकी Income 3000 डॉलर तक पहुँच गई।और एक साल में 80,000 डॉलर से भी ज़्यादा की कमाई की वो भी सिर्फ़ AI Tools का Use करके।

AI Tools to Make One crore in one year

तो आज हम जानेंगे 7 ऐसे ही AI Tools जिनको आप यूज़ करके अपनी प्रोडक्टिविटी और अपने काम को आसान बना सकते हैं और कम समय में भी ज़्यादा काम कर सकते हैं।

Scam alert

जब से यह AI Tools आए है तब से बहूत Fraud और Scam बढ़ गए हैं जिनसे आप को सतर्क रहने की ज़रूरत है। आप इन सब चीज़ों से Safe रहे हैं उसके लिए कुछ चीज़ें करनी ज़रूरी होती हैं।किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने Bank Details ना दें और हमेशा अपनी Social Media Profile को Private करके रखें।

Voicify.Ai

इस AI Tool को आप अपनी आवाज़ बदलने के लिए Use कर सकते हैं। और इसमें आप अपनी आवाज़ को किसी भी celebrity या Sports player या फिर किसी एक्टर की आवाज़ में बदल सकते हैं। ये AI Tool Free में Available नहीं हैं। इसका कारण यह है कि अगर यह को Free में Available करा दिया जाएगा तो बहुत सारे लोग फ्रॉड और स्कैम करने लगेंगे इसलिए अभी इस टूल को Paid पर रखा गया है।

Mid-Journey

इस AI Tool मे आप किसी भी Text को Image में कन्वर्ट कर सकते हैं। पर बरसात को जिस तरीक़े की Image चाहिए उस से मिलता जुलता कोई शब्द लिखना होता है और AI Tool आपको Image बनाकर दे देगा पर ये भी एक Paid Tool है पर इसी तरीक़े के कुछ Free Tool भी हैं जिनकी List नीचे दी हुई है।

Mid-journey Alternative AI Tools

  1. dalle-2
  2. Microsoft bing
  3. Photosonic
  4. Playground
  5. Adobe Firefly

Music-Gen

यह AI Tool फ़ेसबुक के द्वारा दिया जाता है। Which is a Trusted Company.

Music-Gen ये एक ऐसा AI Tool है जिसमें आप अपने मन पसंद के हिसाब से किसी भी तरीक़े का Music जनरेट कर सकते हैं।And Absolutely Copyright Free और आप उसको अपने वीडियो में या फिर किसी Project में Use भी कर सकते हैं और आपको उस पर पर कोई Copyright नहीं मिलेगा।

और सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये AI Tool को आप Free में Use कर सकते हैं।

Runway.ml

एक Video Editor को भी वीडियो बनाने में काफ़ी वक़्त लगता है कि पर इस AI Tool की मदद से आप किसी भी प्रकार की Image को Video में Convert कर सकते हैं।

Teleport-Hq

इस AI Tool की मदद से आप अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं। और वो भी सिर्फ़ एक मिनट में ही। कुछ कोडिंग वग़ैरह की कोई भी ज़रूरत नहीं है और उसमें काफ़ी सारी Customisation भी कर सकते हैं।

Reface.Ai

इस AI Tool की मदद से आप किसी भी Image or video में चेहरे को बदल सकते हो। और आप किसी की Image में मौजूद Particular Object को भी Move करा सकते हो।

Bard by Google

जैसा कि आप ChatGPT को Use करते हैं एक पुराना Version हैं जो टाइम के साथ अपडेट नहीं हो रहा है आप Bard by Google को Use कर के नए Data के साथ अपने काम को Next level तक ले जा सकते हैं।

यहाँ पर जितने भी AI Tools की बात कही गई है आप इनको अपने ही अच्छे और Legal काम के लिए ही Use करिएगा AI Tools का Misuse करना और स्कैम करना बिलकुल भी लीगल नहीं है।

Stay Tuned For more Update and Check out Below Content Too:

1 thought on “7 Amazing AI Tools To Make Money 1 Crore”

Leave a comment