Best Captions Generator AI Tools! Free में Captions Generate करे AI Tools से

Best Captions Generator AI Tools

Best Captions Generator AI Tools; किसी Video Creator या फिर Influencer के लिए सबसे Important होता है उसकी वीडियो में Captions या फिर Subtitles लगाना परंतु इस काम के लिए हर Video Creator को घंटों का समय देना पड़ता है। लेकिन आज के Artificial Intelligence के World में यह काम सिर्फ़ कुछ ही मिनटों में आप AI Tools की मदद से आसानी से कर सकते हैं वह भी बेहतरीन Fonts और Styles का इस्तेमाल करते हुए अपनी वीडियो को और भी ज़्यादा Engaging बना सकता है। चलिए बात करते हैं ऐसे ही कुछ AI Tools के बारे में जो की हर Creator के लिए Free में Available है।

Best Captions Generator AI Tools! Free में Captions Generate करे AI Tools से

Captions.AI

Captions.AI, Best Captions Generator AI Tools में सबसे Number One पर इसलिए रखा गया है क्यों की इसके Generated Captions लोगों को बहुत ही ज़्यादा पसंद आते हैं और इसका सबसे बड़ा रीज़न यह की इसमें आपको अनेकों Captions Font और Styles करने का Option दिया जाता है और सबसे अच्छी बात तो यह है की यह बिलकुल Free है। इसको Use करने के Steps नीचे दिए गए हैं।

  1. Go to Caption.AI Website
  2. Click on Get Started
  3. Upload Video and After that Select Styles of Font You Want
  4. A pop up will appear that “Magic is Happening” After Completing it Export Your Video
  5. Download Your Exported Video

Wavel.AI

Wavel.AI हमारे Best Captions Generator AI Tools की लिस्ट में 2nd Number पर आता है और इसका Reason यह है की इस Tool के मदद से आप Voice भी Change कर सकते हैं और Captions भी जनरेट कर सकते हैं परंतु इस Tool में हमें ज़्यादा Font और Styles Choose करने का Option नहीं मिलता है इसलिए इसके द्वारा जनरेट किए गए Captions Normal नज़र आते हैं।

Best Captions Generator AI Tools

Veed.IO

Veed.IO AI Tool भी Captions Generate करने के काम आता है परंतु इसमें Problem यह है की इसमें भी हमें अधिक Font और Styles Choose करने का Option नहीं मिलता है। इस Website की दूसरी कमी यह है की जब आप इससे Video Generate करेंगे तो आपकी वीडियो में इस Website का Watermark आ जाएगा। अगर हम इसको Use करने के Steps की बात करें तो यह नीचे दिए गए हैं।

  1. Open Veed.Ai
  2. Choose File you want to upload
  3. Select caption language and font style
  4. Start generating
  5. Download your caption generated video

Blink; Captions & Teleprompters

Blink; Captions & Teleprompters AI Tool भी अच्छे Captions Generate करता है परंतु इसमें भी एक कमी यह है की यह हर Word को अच्छे से Recognise नहीं कर पाता है जिसकी वजह से किसी किसी Point पर आप को Captions को Manually Change करना होगा जहाँ पर इस वेबसाइट ने Captions Generate करने में गलती करी होगी।

Best Captions Generator AI Tools

SubMagic

यह AI Tool, Best Captions Generator AI Tools की लिस्ट में Last Number पर आता है और इसका Reason हैं इस AI Tool का Paid होना, परंतु यह भी काफ़ी बेहतरीन Captions Generate करता है जैसा की Captions.AI करता है। अगर आप इसका Free वाला Version use करते हैं तो उसमें आपको Watermark देखने के लिए मिलता है जो कि किसी भी Video creator के लिए अच्छी बात नहीं है लेकिन इसमें आप Different-different तरीक़े के Font जनरेट कर सकते है।

Conclusion

Best Captions Generator AI Tools की लिस्ट यहीं ख़त्म होती है परंतु किसी भी AI Tool को आप Use कर सकते हैं अपने Video Creation की Journey में या Reels और Shorts Content Create करने के लिए। अगर आप Learning स्टेज पर हैं तो हम यही Recommend करेंगे की आप कोई भी Paid AI Tools का इस्तेमाल न करें क्योंकि Free में भी ऐसे AI Tools मौजूद हैं जिनकी मदद से आप अच्छे Captions Generate कर सकते हैं जैसे की Captions.AI का इस्तेमाल कर सकते है।

Leave a comment