BharatGPT Google Cloud
BharatGPT introduced with Google cloud generated AI technology. BharatGPT is partnered with Google cloud and CoRover and Made BharatGPT which will directly compete with the ChatGPT. जैसा कि हम जानते हैं भारत एक Developing Country है जो टेक्नोलॉजी के मामले में बाहरी दुनिया से थोड़ा पीछे हैं।तो वहाँ रखने को CoRover.Ai से हाथ मिलाकर Google Cloud की टैक्नोलॉजी को यूज़ कर कर BharatGPT बनाया है। जो Directy ChatGPT को कम्पटीशन देगा।
BharatGPT
BharatGPT Google Cloud को CoRover.AI कम्पनी से हाथ मिलाकर गूगल क्लाउड टेक्नोलॉजी पर बनाया और लॉन्च किया और अगर हम कंपनी के Statement की बात करें तो कंपनी ने बताया कि यह 14 भारतीय भाषाओं और 120 विदेशी भाषाओं में उपलब्ध होगा इसमें आप वॉइस, वीडियो, Text, वीडियो इंट्रैक्शन Support होगा। और 14 भाषाओं में लॉन्च होने से भारतीय नागरिकों के लिए यह काफी Usefull AI Tool बन जाएगा।
CoRover CEO
अंकुर अग्रवाल ने जो CoRover के CEO भी हैं उन्होंने अपने स्टेटमेंट में बताया कि वह BharatGPT ( BharatGPT Google Cloud Technology) को एक ऐसा प्लैटफ़ॉर्म बनाना चाहते हैं जो टैक्नोलॉजी से भरपूर हो और उसमें इंडियन Culture वाली Feel भी आए। BharatGPT Google Cloud टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है उन्होंने यह भी बताया की हमारा Aim है की BharatGPT Safe, Neat and Clean Interface पर हो और Trusted हो।
जब BharatGPT बनाया जा रहा था तब गूगल ने एक दाव खेला और 4 मिलियन डॉलर इन्वेस्ट करने की बात रखी है जोकि को CoRover कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी अचीवमेंट थी।
Accuracy & ChatGPT से बेहतर कैसे?
BharatGPT Google Cloud Technology पर काम करने से और इसकी प्रोग्रामिंग के वजह से यह ChatGPT से काफ़ी बेहतर है क्योंकि यह वीडियो, ऑडियो, Text to Speech इन्पुट से भी आउट प्रोवाइड कराता है परंतु ChatGPT ऐसा नहीं कर सकता।
ChatGPT ये कुछ लिमिटेड हैं जैसे कि यह सिर्फ़ Text इनपुट का ही रिप्लाई दे सकता है और यह पुराने Version भर भी काम कर रहा है इसलिए अपडेटेड डेटा जिसके पास नहीं है। यह अभी भी पुरानी Information प्रोवाइड कराता है।
BharatGPT Features
Dialogue or any convert conversation management |
Capable to generate AI videos with digital Twin |
Real time transaction, inbuilt payment gateway |
It has option to integrate with CRM and ERP system |
Fine tuned for specially Indian users |
Data remains in India |
Omni channels |
Available to use |
BharatGPT Google Cloud Experience
अभी तक जितने भी लोगों ने BharatGPT को यूज़ किया हैं उन सबका एक बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा है। जैसा की उन्होंने बताया है यह Artificial Intelligence की दुनिया में रेवोल्यूशन लाने में एक अच्छी भूमिका निभाएगा।