Pros and Cons of Hyundai Exter
Pros and Cons of Hyundai Exter; Hyundai की तरफ़ से आने वाली Exter ने अपनी Segment की गाड़ियों को आते ही काफ़ी ज़्यादा टक्कर दी है जो की Mainly Tata Punch और Hyundai Venue हैं। Hyundai के Exter को लॉन्च करते ही इन दोनों गाड़ियों की Sales में गिरावट देखने को मिली हालाँकि Venue तो Hyundai की ही गाड़ी है। इसका असर मारुति सुज़ुकी की Ignis गाड़ी पर भी पड़ा। परंतु आज हम बात करने वाले हैं Hyundai Exter के क्या Pros and Cons है और हम गाड़ी ख़रीदने के लिए Decision में इस जानकारी का कैसे फ़ायदा उठा सकते हैं।
Hyundai Exter Pros
जब भी किसी गाड़ी की Pros and Cons की बात की जाती है तो यह दो चीज़ों पर Depend करती है पहला तो होता है Customer Review और दूसरा होता है गाड़ी के Features और Specifications और आज हमने Pros and Cons Of Hyundai Exter के लिए इन्हीं दो पैरामीटर का Use किया है
- Hyundai Exter 4 Cylinder Engine– Super Refined.
- Good drivability.
- Superior AMT tuning compared to Tata and Maruti.
- Great build quality compare to its Rival Cars.
- 391 litre big size boot Space.
- Features like- Rear AC vent, Paddle shifter, Auto headlamp, Sunroof, Key less entry and go, Dash-cam with double Camera, Multi language Voice command, Blue link and Wireless charging.
- 6 Airbags, ABS, EBD,VSM, ESC, Hill hold, Rear Parking Sensors, SOS Call and 3 Points seat belts
- Hyundai wide Service network availability
- Good comfortable Interior Space.
- Excellent ergonomics and best placement of Head lamps.
यह ऊपर दी गई सभी Pros Hyundai Exter के Features और Specifications से रिलेटेड हैं परंतु Pros and Cons of Hyundai Exter तभी ख़त्म होगी जब हम Customer Feedback की भी बात करेंगे। बहुत से इस गाड़ी के Owners ने अपना Experience Share करते हुए बताया है की Hyundai Exter के Price के According इस गाड़ी से उनको कोई भी शिकायत नहीं है क्यों की यह latest Technology से Related सारे Features Provide कराती है।
Hyundai Exter Cons
Hyundai Exter की कुछ कमियों की बात करें तो इस गाड़ी में वैसे तो ज़्यादा कमियाँ देखने को नहीं मिलती क्यों की इसके Price के हिसाब से आपको बहुत से ऐसे फ़ीचर्स होते हैं जिससे Compromise करना ही पड़ता है परन्तु फिर भी कुछ कमियों की लिस्ट नीचे दी गई है।
- Steering, Handling and Tyre Provided is not Feel to enthusiastic Compared to C3 Citeron.
- 1.2 L petrol Engine provide average highway or performance, Not feel very excited
- Back Seat is not for healthy 3 people.
- Hyundai Exter Music system is not good enough if Compared to Tata Punch and Maruti Ignis.
- Back seat is placed in lower side, thighs room is not good enough
- Dark interior is given which not liked by everyone
- Diesel and Turbo Petrol Engine option is not available
- Funky looks and Edge Type Design हर व्यक्ति पसंद नहीं करता।
- Fog lamp is unavailable
- Rear seat Arm rest and Original Size Spare Tyre not given.
Looks and Design
Pros and Cons of Hyundai Exter; किसी भी एक गाड़ी के Looks and Design Customer के पसंद पर Depend करता है ना कि किसी की Feedback या Review पर तो अगर आपको इस गाड़ी का Looks and Design अच्छा लगता है तो आप उसके According अपना Decision ले सकते हैं।
Conclusion
Pros and Cons of Hyundai Exter Customers Feedback और गाड़ी के Features के हिसाब से Decide होता है परंतु अगर आप इस गाड़ी को लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप अपना Decision अपनी Requirements के हिसाब से ले सकते हैं अगर आपकी Requirements Hyundai Exter Full fil करती है तो आप ख़ुशी ख़ुशी इस गाड़ी को ख़रीद सकते हैं आपको इसकी कमियों के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है।