Royal Enfield ने Classic 350 पर दिया धाकड़ डिस्काउंट नए साल के अवसर पर

Royal Enfield Classic 350

Royal Enfield Classic 350 पर कंपनी ने नए साल के अवसर पर धाकड़ डिस्काउंट दिया जो कि 21 हज़ार रुपया तक का है। यह 21 हज़ार के डिस्काउंट में आपको अलग अलग तरीक़े के छोटे छोटे डिस्काउंट मिलेंगे जिससे कुल मिलाकर टोटल 21, हज़ार रुपये तक का डिस्काउंट बन सकता है। इसमें एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी और कैस डिस्काउंट शामिल है।

Royal Enfield ने Classic 350 पर दी यह धाकड़ का डिस्काउंट

Royal Enfield Company

Classic 350 पर कंपनी EMI वह भी ज़ीरो इंसटालमेंट जैसे शानदार ऑफ़र भी प्रोवाइड करा रही है और अगर आपको ये ऑफ़र प्राप्त करना है तो आप अपने पास के किसी भी डीलर के पास जाकर संपर्क करना होगा। वहाँ आपको इस ऑफ़र के बारे में और भी अधिक जानकारी दे दी जाएगी। रॉयल इनफील्ड कंपनी बुलेट बाइक पसंद करने वाले ग्राहकों को ख़ुश करने के लिए और उनका नया साल बेहतरीन बनाने के लिए यह क़दम उठा रही है।

Features and Specifications

Royal Enfield classic 350 मैं मिलते हैं आपको बहुत ही बेहतरीन फ़ीचर्स और अगर इन फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें आपको मिलता है 27 Nm का Torque 4000 RPM पर और 20.2 bhp की पावर 6100 RPM पर और बाक़ी की स्पेसिफिकेशन नीचे दी गई हैं ।

TermDetails
Displacement 349 cc
Kerb weight one 95 KG
Ground clearance 170 MM
Touch screen displayNo
Instrument controlSemi digital
Speedo and Odo meter digital and analogue respectively
Milage 32 km/L
Transmission type Enfield 350 classic 350 have five speed manual transmission
Fuel tank capacity 13 L
Fuel gaugeAvailable
Digital fuel gaugeAvailable
Average speed, IndicatorNot available
Side stand alarmNot available
MeterNot available
number of trip meter 2
Clock Available
Battery 12 volt, 8mAh VRLA
Automatic headlight onAvailable
DRLSAvailable
Turn signalHalogen bulb given
P light Available
Tail light Available
GPS navigation systemNot available
Mobile connectivityNot available
Start type Electric start available
Cruise controlNot given
USB charging port Available
Hazard warning sign Given
Service reminder Indicator Available
Specifications and features are given above are the research of author from official source. So the specifications or features are completely true. If anything is found incorrect or not available in the article so you can comment down below.
Classic 350

Price and Discount details

Enfield Classic 350 Bike को आप 20 हज़ार रुपये में घर ले जा सकता है क्योंकि इसका जो ई एम आई प्लान कंपनी ने प्रोवाइड कराया है उसमें 20 हज़ार की डाउन पेमेंट करकर आप बाकी की किस्त बनवा सकते हैं जो लगभग 57 सौ रुपये की बनेगी और बैंक रेट की According आपको लगभग साढ़े नौ प्रतिशत का ब्याज दर देना पड़ेगा। बात करे इस बाइक के प्राइस की तो यह आपको 1,98,849 रुपये की ऑन रोड मिलती है

Classic 350 Engine

Royal Enfield को इसकी दमदार है और पावरफुल इंजन की वजह से ही जाना जाता है और इस Royal Enfield Classic 350 में भी आप को 349 Cc Single Cylinder का इंजन मिलता है जो की ऑयल कूल्ड टैक्नोलॉजी पर काम करता है। और इस इंजन के साथ आपको फ़ाइव स्पीड गियर ट्रांसमिशन सिस्टम मिलता है जिससे आपको इस मे 120 किलोमीटर पर Hour की टॉप स्पीड मिलती है जो आपको बहुत अच्छा राइडिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराती है।

Competitors

Classic 350 बाइक के competitors इंडियन मार्केट में Jawa बॉबर है और बेनेली इम्पीरियल 400 हैं। परंतु Royal Enfield ने भारतीय मार्केट में अपनी एक अलग ही पहचान बनायी हुई है जिसमें लोग इसके प्रोडक्ट पर ट्रस्ट करते हैं। और यह काफ़ी पुराना Brand है इसके वजह इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी भी काफ़ी बेहतर होती है। कंपनी पुरानी होने की वजह से इनका इंजन भी काफ़ी रिफ़ाइंड है जो एक अलग ही लेवल का राइडिंग एक्सपीरियंस देता है।

Leave a comment