Tata CURVE Coming in 2024
Tata CURVE; तो आज हम बात करने वाले हैं Tata Curve के बारे में है क्योंकि Finally ये गाड़ी 2024 में आने वाली है जो की लाएगी अपने साथ बेहतरीन बेहतरीन फ़ीचर्स। Tata Company के बारे में बात कर रहे हैं तो इसकी SUV में Nexon और Harrier दोनों की Price में काफ़ी Gap है तो जिसका बजट Nexon के ऊपर और Harrier के नीचे होता है वह Tata की किसी गाड़ी को Prefer नहीं कर पाता क्योंकि कोई गाड़ी इस Price Range में Tata के पास है ही नहीं। यह गैप Sizing के According भी Depend करता है।
तो इस बीच में टाटा के पास कोई गाड़ी न होने की वजह से ही यह Tata Curve मार्केट में आ रही है और इसकी आने से लोगों के पास इस Price Range में भी एक ऑप्शन होगा Tata Company की किसी कार को लेने का का।
Price of Tata Curve
Tata Curve Basically Nexon के Platform पर Base हो सकती है परंतु यह Curve टाटा की Nexon से साइज़ में काफ़ी बड़ी होगी और Tata Harrier से छोटी होगी। जैसा कि हमने पहले ही बताया कि यह गाड़ी टाटा के द्वारा Nexon और Harrier के बीच में लाई जा रही है तो इसका Price भी इन दोनों गाड़ियों के बीच ही रहने वाला है।Expect यह किया जा रहा है कि इस गाड़ी का Price 12 lakh to 24 Lakh के बीच रहने वाला है क्योंकि टाटा इसको SUV Segment में एक Game Changer बनाने वाला है।
Competition Or Rivals
Tata Curve किन Cars के साथ compete करती है। Creta ( जिसका अपग्रेड Next Month January or Early February मे आने वाला है ), Seltos, Kushaq, Taigun, Grand Vitara या फिर MG Aster. तो Curve का कम्पटीशन इन सभी Cars के साथ होगा परंतु यह तो गाड़ी के लॉन्च के बाद उसके प्राइस पर भी डिपेंड करता है कि किन कार के साथ इस Tata Curve का Competition होगा।
Design
TATA Curve के डिज़ाइन की बात करें तो यह टाटा कम्पनी की जो भी नई Cars हैं उनके Similar के डिज़ाइन में आपको देखने के लिए मिल सकती है जैसे Day Time Running LED आपको मिल जाएगी हेड लैम्प Nexon के जैसे दिखाई देंगे पूरे नहीं पर थोड़े थोड़े से Similar होंगे।
Side Profile से यह गाड़ी आपको काफ़ी Sporty Look provide कराती है इसमें आपको Sloppy Roof line ही देखने के लिए मिलती है।और इन गाड़ियों को एक Terminology दिया गया है Sport Coupe. एक और Car Manufacturer ऐसी ही गाड़ी लाने वाला है पर Higher Price Range में तो जब वह गाड़ी आएगी तब हम उसकी बात करेंगे।
Specifications and Features
Terms | Details |
Price Range | 12 lakh to 24 Lakh |
Engine | 3 Engine Option Will be Available 1.2 ltr & 1.5 ltr Turbo petrol engine |
1.5 ltr Diesel Engine | |
Adas | Will be Given |
Infotainment Screen Size | 10 to 12 inches with android auto and Apple CarPlay |
Instrument Cluster | Fully Digital and customisable |
Wheels Size | 17 inches |
Expectations | Panoramic Sunroof, Shark Fin Antenna |
Spoiler | Available |
Tail Lamp | Connected Tail Lamp |
Gear | 6 Speed Manual |
Engines
Engines की बात करे Tata curve मे तो आपको इसमें तीन इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा जिसमें से दो Turbo Charge इंजन होंगे और एक Diesel इंजन दिया जाएगा हालाँकि टाटा का डीज़ल इंजन काफ़ी पावरफुल माना जाता है चूंकि कंपनी ने अभी पावर और टॉर्क के ऊपर कोई भी डिटेल प्रोवाइड नहीं करी है तो यह कितना Power Produce करेंगे या फिर कितना Torque Produce करेंगे इसकी कोई Details नहीं है यह लॉन्च होने के बाद भी सामने आएगी है।
3 Engine Options Are
- 1.2 litre Turbo Charge
- 1.5 litre Turbo Charge
- 1.5 litre Diesel Engine