WhatsApp Latest Updates
WhatsApp Latest Updates; वॉट्सऐप का ये अपडेट आपके बहुत काम आएगा अगर बात करें Meta की तो उसने पहले भी कई शानदार अपडेट निकाले हैं जो लोगों को काफ़ी पसंद आए हैं चाहे वो लास्ट सीन हो या फिर वन टाइम मैसेज और अब तो HD क्वालिटी Images or Video सेंड करने का भी ऑप्शन वॉट्सऐप में आपको देखने के लिए मिलता है और यह सारे अपडेट हर यूज़र को पसंद आते हैं क्योंकि हर यूज़र चाहता है कि उसका डेटा और उसकी कन्वर्सेशन हमेशा प्राइवेट रहे हैं कोई भी कंपनी उसके डेटा का मिस यूज़ न कर पाए और हर व्यक्ति चाहता है कि 1 ऐसा प्लैटफ़ॉर्म हो जहाँ पर वह सीक्रेटली अपने पसंदीदा लोगों से बात कर सके।
Listen to Video And Music Audio Together
WhatsApp Latest Updates; Listen to Video And Music Audio Together– यह अपडेट वॉट्सऐप के द्वारा हाल ही में निकाला गया है जिसमें अगर आप किसी व्यक्ति से ये वीडियो कॉल पर बात कर रहे होते हैं और आपको उसको अपने ही मोबाइल या फिर PC में कोई ऑडियो play करके सुनाना होगा तो यह चीज़ अब आप इस अपडेट के ज़रिए कर पाएंगे। क्योंकि इस अपडेट का सारांश ये हैं की आप Audio को वीडियो कॉलिंग पर Easily लोगों को सुना सकते हैं।
WhatsApp Latest Updates; परंतु के सब डेट का एक ड्रॉबैक कि ये हैं कि यह अपडेट फ़िलहाल एंड्रॉयड यूज़र के लिए ही अवेलेबल है तो iOS और iPad user इस फ़ीचर का फ़ायदा नहीं उठा सकेंगे परंतु जल्द ही Meta हर वर्जन के लिए ये अपडेट लाएगा क्यों की यह जिस प्रकार का अपडेट है इसको ऑफ़िस Work और कॉर्पोरेट वर्ल्ड में ज़्यादा यूज़ किया जाएगा तो Meta को जल्द ही यह अपडेट iOS और iPad यूज़र के लिए लाना पड़ेगा ताकि वह जल्दी से जल्दी इस अपडेट का फ़ायदा उठा सकें। और अपने काम को बेहतर बना सकें।
WhatsApp Channels
WhatsApp Latest Updates; कुछ ही समय पहले महिला ने वॉट्सऐप चैनल का फ़ीचर लोगों के सामने रखा था और इस फ़ीचर को काफ़ी सफलता मिली। परंतु इस फ़ीचर को हर व्यक्ति के लिए नहीं रखा गया है तो यह कुछ ही गिने चुने लोगों को दिया जाता है जैसे की सेलिब्रेट या YouTuber या कोई भी ऐसा व्यक्ति जिसका कुछ फ़ैन बेस है। ताकि इस फ़ीचर के ज़रिए वह लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं और अपनी लाइफ़ का अपडेट दे सके हैं।
Rapid Fire; WhatsApp Latest Update
Email Verification; वॉट्सऐप ने हाल ही में ईमेल वेरीफिकेशन का फ़ीचर इंट्रोड्यूस किया है जिससे आपको ईमेल वेरिफाई कर सकते हैं और Future में कभी आपका फ़ोन नंबर जिसे आपने WhatsApp बनाया है खो हो जाता है तो आप ईमेल के ज़रिए अपने WhatsApp को स्टोर कर सकते हैं।
HD Quality Media: वॉट्सऐप ने 1-2 महीने पहले ही HD क्वालिटी कंटेंट सेंड करने का ऑप्शन लाया था जिससे आप किसी भी वीडियों और Image को HD क्वालिटी मैं सेंड कर सकते हैं।
Multiple Phone Numbers; WhatsApp Latest Updates का यह सबसे बड़ा फ़ीचर है क्योंकि पहले आप एक मोबाइल में एक ही वॉट्सऐप चला पाते थे परंतु अब आप एक ही मोबाइल पर अलग अलग फ़ोन नंबर से वॉट्सऐप चला सकते हैं बस आपको उनकी ID को स्विच करना होगा और आप मल्टीपल वॉट्सऐप यूज़ कर पाएंगे।
Video Message; WhatsApp Latest Updates का यह भी बेहतरीन Feature है क्योंकि पहले आप ऑडियो मैसेज ही सेंड कर पाते थे परंतु अब आप किसी भी व्यक्ति को वीडियो मैसेज भी सेंड कर सकते हैं एक और ये बहुत ही कमाल का फ़ीचर है इसका बहुत सारे लोग इंतज़ार कर रहे थे थे।
Transfer Chats; इस फ़ीचर के ज़रिए अब आप अगर अपना मोबाइल फ़ोन बदलते हैं मैं तो आप अपनी चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं अपने नए मोबाइल पर परंतु अब आप बोलेंगे यह फ़ीचर तो पहले भी अगले Available था तो मैं आपको बता दूँ कि यह फ़ीचर सिर्फ़ 15 GB डेटा तक के लिए ही अवेलेबल था जो कि आपको गूगल ड्राइव पर सेव करना होता था परंतु अब आप बिना गूगल ड्राइव के अपनी चैट को ट्रांसफर कर सकते हैं।