AI Can Predict Death! Really? AI कर सकता है मौत की भविष्यवाणी?

AI Can Predict Death?

क्या सच मे AI मौत की भविष्यवाणी कर सकता है ? हाल ही में एक Study में पाया गया AI (Artificial intelligence ) मॉडल्स मौत की भविष्यवाणी 11 पर्सेंट ज़्यादा सटीक तरीक़े से कर सकते हैं जो लाइफ़ इंश्योरेंस कंपनी भविष्यवाणी करती हैं उनसे 11 पर्सेंट बेहतर तरीक़े से कर सकते हैं ये AI के मॉडल्स।

AI Model

एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जो कि लगभग ChatGPT की तरह दिखता है। किसी भी इन्सान की मौत की भविष्यवाणी काफ़ी सटीक तरीक़े से कर सकता है और इस मॉडल को life2vec के नाम से जाना जाता है और यह फ़िलहाल के लिए डेन्मार्क देश की निजी पॉपुलेशन के According डिज़ाइन किया गया है।

AI Can Predict Death

मौत की Prediction or अनुमान

टेक्निकल यूनिवर्सिटी डेनमार्क में साइंटिस्ट जब उनसे पूछा गया की AI Can Predict Death? तो उन्होंने बताया कि ये हमारा Artificial intelligence मॉडल किसी भी व्यक्ति की मौत का समय उसकी Activities, schedules और हेल्थ एक्टिविटी इन सब चीज़ों को मॉनिटर कर के किसी भी सिस्टम से ज़्यादा Accurate मौत के टाइम की Prediction कर सकता है।

रिसर्चर्स ने जर्नल नेचर कम्प्यूटेशनल साइंस मैं एक और स्टडी करी थी जिसमें उन्होंने सन् 2008 और दो हजार 20 के बीच लोगों के एजुकेशनल लेवल डेटा, हॉस्पिटल विजिट, और Diagnosis रिलेटेड चीज़ों का डेटा बनाया। जिसमें उन्होंने क़रीब 30-70 साल के बीच के लोगों पर रिसर्च करी।और उसमें वो पता चला जितनी मौत हुई उनमें उन्होंने पाया AI Can predict death 11%More Accurate.

AI Can Predict Death

Genuine Steps

AI Can Predict Death इसलिए कंपनी ने अपने स्टेटमेंट ने साफ़ साफ़ कह दिया की हमारा यह AI मॉडल किसी भी इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा यूज़ नहीं किया जाएगा क्योंकि हर इंश्योरेंस कंपनी का Aim होता है कि वह लोगों को पूरी जानकारी न देकर ज़्यादा से ज़्यादा इंश्योरेंस पॉलिसी बेच सकें और insurance Claim कम से कम आए ताकि कंपनी हमेशा प्रॉफिट में रहे।

Misuses

AI Can Predict Death, AI tool अगर बात करें इसके मिस use की तो जिसके Chances भी हैं कि इस सॉफ़्टवेयर का मिसयूज़ हो सके क्योंकि दुनिया में एसे ऐसे लोग हैं जो अपनी मौत की Prediction करने के लिए करोड़ों अरबों रुपया देने के लिए तैयार हो जाएंगे। ताकि उनको उनकी मौत का पता चल सके और वह उसके According अपनी फ़्यूचर प्लानिंग कर सके।

ऐसे भी बहुत से लोग भी हैं लोगों की मौत का समय बिलकुल भी नहीं जानना चाहेंगे। और शायद उसमें से आप भी हो क्योंकि अपनी मौत का टाइम कौन ही जानना चाहेगा है और वैसे भी ये AI मॉडल सिर्फ़ डेन्मार्क कंट्री के लिए बनाया गया है क्योंकि इसको वहा की पॉपुलेशन और रहन सहन के हिसाब से प्रोग्राम किया गया है तो ये बाक़ी Countries में सही से काम करेगा या नहीं इस पर कोई कॉमेंट नहीं कर सकते। क्योंकि हर कंट्री के लोगों का लाइफ़स्टाइल डिफरेंट होता है।

Misuses Protection Model

Lehmann and his team introduced at 10 question model to protect the user data and miss use of the software. Data of this AI model ( Which AI Can predict Death ) is belongs to Denmark. So the people who are using this AI tool, their data would only be in Denmark so they don’t get fear of miss use of their data to foreign country.

Leave a comment