Poco X6 Pro 5G लॉन्च
Poco X6 Pro 5G के लॉन्च की तैयारी कर ली गई है जो की जनवरी 2024 में होगा Xiaomi का एक launch event होने वाला है जिसमें Company Poco X6 के लॉन्च की अनाउंसमेंट कर सकती है। पर अभी तक Xiaomi की तरफ़ से कोई ऑफिसियल इन्फोर्मेशन नहीं आयी है कि यह कब इंडियन मार्केट में कब आएगा लेकिन 1 Internal Report के According Poco X6 को जनवरी यह फ़रवरी के आख़िर तक लॉन्च कर दिया जाएगा और यह चाइना में K70E के नाम से जाना जाता है।
Poco X6 Pro Detailed Specifications
Poco X6 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस और फ़ीचर्स की बात करें तो इसमें आपको मिलती है 6.67 inch डिस्प्ले और 5500 mAh की दमदार बैटरी जिससे आप इस फ़ोन को पूरे दिन यूज कर सकते हैं।
Terms | Details |
Price | ₹19,999 से ₹21999 बीच ( unofficial ) |
RAM | 12 GB, 16GB LPDDR 5X |
ROM | 256 GB, 512 GB And 1 TB |
Battery | 5500 milliampere with fast 90 W charging |
Display | 6.67 inch |
Colour options | Poco X6 comes with 3 colours, mint, black and white |
Poco X6 Weight | 203 Gram |
Lock unlock fingerprint sensor | Provided on screen |
Back camera | Poco X6 comes with 64 MP wide angle camera and 8 MP, ultra wide + 2 MP micro camera |
Front | Comes with selfie camera of 16 MP wide angle |
Processor type | Contain MediaTek Dimensity 8300 ultra |
Connectivity options | 5G |
Wi Fi 6 | |
Bluetooth, 5.4 | |
dual 4G VoLTE | |
Accelerometer | Available |
Proximity sensor | Available |
Compass and gyroscope | Available |
Display type | OLED display |
Brightness | Comes with 1800 nits brightness |
Poco X6 Pro 5G Processor
Gaming; इस आप 60 FPS HDR Gaming आसानी से कर सकते हैं। क्योंकि इसका MediaTek Dimensity 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर काफ़ी बेहतरीन हैं गेमिंग के मामले मे। COD जैसे गेम्स को आप इस मोबाइल पर आप 120 FPS पर भी खेल पाओगे तो आप समझ सकता हैं कि यह प्रोफ़ेसर कितना बेहतरीन है। तो हम कह सकते है की परफॉर्मेंस के मामले में Poco X6 Pro 5G काफ़ी अच्छा है।
अगर हमें इसके यूज़र इंटरफ़ेस की बात करें तो इसमें आता है Xiaomi HyperOS यूज़र इंटरफ़ेस जो एन्ड्रोइड 14 आउट ऑफ़ Box पर Based हैं और वैसे भी Poco के या Xiaomi के K or X सीरीज़ के फ़ोन HyperOS यूज़र इंटरफ़ेस देखने को मिलेंगे।
Pricing
Xiaomi ने चाइना में Poco X6 Pro 5G मोबाइल को Redmi K70E के नाम से निकाला है और अगर हम उसके प्राइस की बात करें तो यहा पर ₹20,000 से ₹24,000 के बीच में देखने के लिए मिलेगा। था पर अगर Poco X6 Pro 5G 21 हज़ार से नीचे आएगा तब ही यह worth it होगा।
Bright Display
Poco X6 Pro 5G मैं मिलती हैं आपको 6.67 Inch की अमेज़िंग, OLED डिस्प्ले जो बेहतरीन रेजोल्युशन के साथ साथ अच्छी क्वालिटी भी प्रदान करती है और इस फ़ोन में आपको 1800 nits की peak ब्राइटनेस से इसको हर एनवायरमेंट में यूज करना आसान हो जाता है। ओर अगर पिक्सल की बात करें तो इसमें आपको मिलता है 1120 Into 2712 high pixel resolution. इसमें आपको HDR 10+ का सपोर्ट मिलता है जिससे या का एंटरटेनमेंट या गेमिंग एक्सपीरियंस काफ़ी बेहतर हो जाता है।
बैटरी
Poco X6 Pro 5G मैं आपको USB सी टाईप मिलता है जो की फ़ास्ट चार्जिंग ऑफ़ नाइंटी, को सपोर्ट करता है जिससे आपका फ़ोन मिनटों में चार्ज हो जाएगा और इसमें मिलती हैं 5500 mAh की दमदार बैटरी जो एक चार्जिंग के बाद आपको 16-20 घंटे का पावर बैकअप देगी।
Port button and Sensors
- Right- Power Button and volume rocker
- Left- Nothing
- Top- IR blaster, Microphone and Speaker
- Bottom- USB C Type charging port, speaker grill, Sim Tray and Micro phone.