Tesla EV Plant Gujarat मे लगेगा जल्दी ही होगा ऐलान, Employment opportunity Will Create

Tesla Plant Gujarat मे लगेगा

Tesla Ev Plant Gujarat मे लगेगा इसकी अनाउंसमेंट जल्दी ही की जाएगी एक भारतीय राज्य सरकार के मंत्री ने ऐसा बताया है परंतु अभी Officially कोई भी Information सरकार के द्वारा नहीं दी गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बहुत जल्द ही इस बारे में घोषणा की जाएंगी और Tesla की बात करें तो Tesla अपना Plant गुजरात में लगाने का प्लान कर रही है और यह भारत के लिए एक बहुत ही बेहतरीन ख़बर है क्योंकि अगर ऐसा होता है तो भारतीय नागरिकों को एक Employment Opportunity मिलेगी और रोज़गार बढ़ने से आख़िर देश का ही विकास होता है। तो चलिए बात करते हैं कि पूरी ख़बर क्या है?

Tesla EV Plant Gujrat मे लगेगा जल्दी ही होगा ऐलान, Employment opportunity Will Create

Minister Reaction

गुजरात के Heath Minister और राज्य सरकार के एक Spokesman ने “Tesla EV Plant Gujrat मे लगेगा” पर अपनी कुछ टिप्पणियाँ ज़ाहिर की थी और यह बताया था की नए साल के शुरुआत में इस पर एक बड़ा ऐलान किया जा सकता है और हो सकता है की Tesla अपना प्लांट सेटअप करना अभी स्टार्ट कर दें

बताया यह गया है कि डायस लगा की EV प्लांट के लिए ज़मीन ख़रीदने कलाकार रहा है अपने अपने आख़िर आख़िरी लेवल पर है। यह सारी बातें Shri Sayed Jawaid Haider IAS के बयानों के काफ़ी समय बाद बाहर आयी है जिसमें उन्होंने सेंट्रल गवर्नमेंट के साथ भारत में Tesla EV Plant Gujarat मे Setup करने की लिए बात की थी।

Central Minister Piyush Goyal ने Tesla EV Plant Gujarat मे Setup पर टिप्पणी जारी करते हुए बताया कि 2024 के अंत तक Tesla भारत में क़रीब 1.8 अरब डॉलर तक के Equipment’s or Machinery Setup करने की योजना बना रहा है।

Change in Tesla

भारत में क़रीब एक साल पहले Tesla ने Invest करने Decision cancel कर दिया था परंतु अब Tesla कंपनी के Business Vision में काफ़ी Changes नज़र आ रहे हैं। और वह Decision cancel करने का Reason यह भी था कि भारत में इंपोर्ट एक्सपोर्ट Duty Tax काफ़ी अधिक है जिससे इनकी गाड़ियां 2 गुनी Cost पर भारतीय मार्केट में बिकती और अगर ऐसा होता है तो कोई भी Customer इन गाड़ियों को इतने महंगे दामों पर नहीं ख़रीदता जिससे कंपनी का भारी नुक़सान होता। परंतु अब Tesla EV Plant Gujarat मे Setup करने से गाड़ियों की Cost में काफ़ी गिरावट देखने के लिए मिलेगी।

Tesla EV Plant Gujarat

Other Options Of Tesla Ev Plant Setup

Tesla कंपनी के पास भारत में और भी कई सारी जगह थी जहाँ पर वह अपना Ev Plant Setup कर सकते थे जैसे की अहमदाबाद या फिर नॉर्थ ईस्ट इंडिया या हरियाणा जैसी किसी जगह पर। परंतु उन्होंने गुजरात को ही चूना और इसका मुख्य कारण है हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी जिनका इसमें काफ़ी बड़ा योगदान है की Tesla EV Plant Gujarat मे लगेगा। Tesla ये प्लान Setup लगाने का शुरुआती कार्य अपने आख़िरी चरण पर है।

ख़बरों की मानें तो Tesla कम्पनी के पास गुजरात के अंदर 3 Option थे जहाँ वह अपने EV फ़ैक्ट्री के लिए ज़मीन ख़रीद सकते हैं। पहला Option था Sanand दूसरा Dholera और Last option Becharaji. हालाँकि Gujarat में Maruti Suzuki और MG मोटर जैसी कुछ अन्य कार निर्माताओं के भी Plant लगे हुए हैं तो हो सकता है की Tesla भी अपना प्लांट इन कंपनी के आस पास ही Setup करे जिससे की है Parts वग़ैरह मंगाने में कंपनी को ज़्यादा ख़र्चा नहीं करना पड़ेगा।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा आप नीचे कॉमेंट बता सकते हैं और अगर आपको कोई सुझाव देना है या इस आर्टिकल में कुछ गलतियां हैं तो उनको आप कॉमेंट में हाइलाइट कर सकते हैं। हम उनको जल्द ही बदल देंगे ताकि किसी भी व्यक्ति तक ग़लत इन्फ़ॉर्मेशन न पहुँचे।

Leave a comment