Top 10 Most Selling Bikes in India- हर Bikers की पहली पसंद

Top 10 Most Selling Bikes in India

Top 10 Most Selling Bikes in India-भारतीय मार्केट में यह 10 सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक्स है जो कि हर भारतीय व्यक्ति की पहली पसंद होती हैं। आज हम इन्ही बाइक के बारे में बात करने वाले हैं क्यूँकि हर मिडल क्लास फ़ैमिली के लिए अपनी गाड़ी लेना एक सपना होता है है और जब भी उस व्यक्ति का बजट बनता है कि वह कोई गाड़ी ले सके तो उनकी Choice इन बाइक्स में से ही एक ना एक होती है तो आज हम जानते हैं कुछ महत्वपूर्ण फ़ीचर इन टॉप टेन बाइक्स के जों की आपको बाइक लेने के डिसिज़न लेने में हेल्प करेंगे।

Top 10 Most Selling Bikes in India

Hero Splendor plus

Top 10 Most Selling Bikes in India- 1. Hero Splendor plus– यह बाई एक हर भारतीय व्यक्ति की बजट Segment की पहली बाइक होती है और यहाँ तक की कुछ लोग तो पैसा होने के बाद भी इस बाइक को प्रिफर करते हैं क्योंकि इस बाइक से लोगों का इमोशनल कॉन्टेक्ट भी है और इस साल 2023 में इसकी 2,65,000 से ज़्यादा यूनिट सेल हुई है। तो आप समझ सकते हैं कि इस बाईक का कितना क्रेज़ है।

Honda CB Shine

Top 10 Most Selling Bikes in India- 2. Honda CB Shine– इस बाईक का Price ₹64-73,000 के बीच है। इस Bike की 20,400 यूनिट मई 2023 तक Sale हुई थी।

Bajaj Pulsar 125

Top 10 Most Selling Bikes in India- 3. Bajaj Pulsar 125– Pulsar के 2023 में 1,28,400 यूनिट Sale हुए हैं जोकी काफ़ी बड़ा नंबर है और यह कंपनी पर लोगों को ट्रस्ट नहीं दिखाता है तो अगर आप बाइक लेने का प्लान कर रहे हैं और आपका बजट इतना है तो आप इस Segment में जा सकते हैं। इसका प्राइस को भारतीय मार्केट में ₹1,06,000 तक है

Hero HF Deluxe

Top 10 Most Selling Bikes in India- 4. Hero HF Deluxe– यह हीरो कंपनी का दूसरा मॉडल है जिसको भी लोग काफ़ी पसंद करते हैं और इसकी 73006 units सेल हुई है 2023 के अंत तक।और इसमें भी आपको बेहतरीन फ़ीचर्स देखने के लिए मिलते है। और यह भारतीय मार्केट में आपको के लगभग ₹60,000 की Ex-Showroom price पर मिलती है with 97.2cc इंजन।

Bajaj platina

Top10 Most Selling Bikes in India- 5. Bajaj platina– इस बाइक की टोटल Unit 42,154 Sale हुई है जोकि एक काफ़ी बड़ा नंबर है और यह काफ़ी अफोर्डेबल बाइक भी है जिसका प्राइस New Delhi में 44,8100 Ex-Showroom है। परंतु इस बाइक के अलग अलग वेरिएंट है तो अगर आपको टॉप वैरिएंट लेना होगा तो वह लगभग 70-75000 का पड़ेगा।

Hero Glamour

Top 10 Most Selling Bikes in India- 6.Hero Glamour– इस बाइक की सेल्स की बात करें तो इसका ज़्यादा डेटा न होने की वजह से नहीं Confirmed यूनिट नहीं मिली है परंतु मई 2023 तक इसकी 15,875 यूनिट सेल हुई थी। इस बाइक का प्राइस भारतीय मार्केट में ₹82350 से ₹86,350 के बीच में रहता है।

Aapache 150

Top 10 Most Selling Bikes in India- 7. Aapache 150Aapache comes with six variants with starting price of ₹1,19,000. मार्च तक की बात करे तो इसके 36,226 यूनिट सेल हुए हैं जो कि काफ़ी अच्छा नंबर है। और यह Bike मॉर्केट में काफ़ी पॉपुलर भी हैं।

Royal Enfield Classic 350

Top 10 Most Selling Bikes in India- 8.Royal Enfield Classic 350– इस बाइक के बारे में न ही बात करें तो अच्छा है क्योंकि रॉयल एनफील्ड अपने नाम से ही जाना जाता है और अगर बात करें इस मॉडल के Sale की तो 2023 में इस बाइक की 26,350 Units सेल हुई है। और इस बाइक का प्राइज़ इंडिया में 1.93 lakhs से 2.25 lakhs तक है।

Hero Passion

Top 10 Most Selling Bikes in India- 9. Hero Passion– Passion ये 2023 April तक 3620 यूनिट सेल हुई है फिर भी ये टॉप टेन Selling बाइक्स में आती है और इस बाईक का प्राइस ₹65000 से ₹72000 के बीच मिलता है और अगर आपको प्लान करना है Splendor या Passion में तो आप इन दोनों में से एक Choose कर सकते हैं।

Yamaha FZ

Top 10 Most Selling Bikes in India- 10. Yamaha FZ– FZ की बात करे तो मार्च 2023 के अंत तक इसकी 19,092 units Sale हुई है।और ये लुक्स के मामले में एक बेहतरीन बाइक है। इसका प्राइस ₹1,15,000 हैं।

Leave a comment