Vision Mixed Reality Headset is Future?
Vision Mixed Reality Headset is Future or Not यह तो समय ही बताएगा परंतु Google ने साफ़ साफ़ ज़ाहिर कर दिया है की Smartphones का समय जल्द ही ख़त्म हो जाएगा और इनकी जगह Vision Mixed Reality Headset जैसी चीज़ें ले लेगी। यह इसलिए भी हो सकता है क्यों हर व्यक्ति अपनी लाइफ़ में एक Unique Experience चाहता है जिसको यह Mixed Reality Headset आसानी से पूरा कर सकते हैं पर आख़िरी यह क्या है और काम कैसे करते हैं तो चलिए इस बारे में बात करता है और जानते हैं इनके पीछे की Science.
2024 Future
Imagine कीजिये की 2024 के अंत तक हमारी दुनिया मे Almost सभी लोगों के पास स्मार्टफ़ोन की जगह Smart goggles, Mixed Reality Headset, VR lens और AR Lens दिखाई दें तो आपको कैसा लगेगा? अगर आपको अपने किसी दूर बैठे दोस्त से बात करनी हो तो उसके लिए आपको स्मार्टफ़ोन नहीं चाहिए होगा आप VR के Through आमने सामने बैठकर बातें कर सकते हैं ऑफ़िस की मीटिंग कर सकते हैं और यह सब Possible होगा Mixed Reality के ज़रिये। परंतु यह सब सच होते होते 2028 किया 2030 भी हो सकता है।
Apple Vision Pro Launch in Feb 2024
Apple अपना Vision Pro “Feb 2024” मे Launch करने का प्लान कर रहा है और यह Vision Pro बाकी Mixed Reality Headset से काफ़ी Different होगा क्योंकि इसमें आप अपनी आँखों से ही सब कुछ Control कर पाओगे परंतु दूसरी कंपनी जैसे Google, Microsoft और Meta के Products मे आपको Controller दिया जाता है जिसको हमें हाथों से Control करना पड़ता है परंतु Apple Vision Pro मे ऐसा नहीं होगा। इसकी सबसे अच्छी बात तो यह है की जब आप इसको इस्तेमाल कर रहे होंगे तो वो बाहर से लोग आपकी आँखों को भी देख सकते हैं।
Apple Ecosystem
जैसा कि आप जानते हैं Apple के जितने भी Products है उसके लिए Apple ने ख़ुद का Apple Ecosystem बनाया है जिसके द्वारा आप Apple के सभी Products को आसानी से use कर पाते हो तो इसी प्रकार Apple Vision Pro भी Apple Ecosystem का पार्ट होगा जिसमें आप अपने Smartphones, iPad और iMac से Photo और Video Transfer कर कर उनको 3D में देख पाओगे।
Vision Pro Launch and Price
Vision Pro फ़िलहाल तो सिर्फ़ USA में ही Launch होगा और इसका Price, Apple द्वारा 3,499 डॉलर रखा गया है जो की देखा जाए तो काफ़ी ज़्यादा है परंतु भविष्य में टेक्नोलॉजी(Like AI) बढ़ने के साथ साथ इसका Price Affordable हो सकता है।
Meta Vision Mixed Reality Headset
Meta (Primarily known as Facebook) ने अपना Mixed Reality Headset, Meta Quest 3 Finally Launch कर दिया है और सबसे अच्छी बात तो यह की यह 499 डॉलर में भारतीय मार्केट में मिल जाएगा परंतु इसमें आपको कंट्रोलर दिए जाएंगे जिनको आप हाथों से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी मदद से आप Mixed Reality को महसूस कर पाएंगे। Google और Microsoft भी अपना Mixed Reality Headset जल्द ही लॉन्च करेंगे और इनका Launch हमें 2024 में देखने के लिए मिल जाएगा।
Ray Ban Sunglasses Camera
Ray Ban Sunglasses Camera भी Mixed Reality Headset का एक बेहतरीन उदाहरण है इसमें आपको 12 MP का कैमरा दिया जाता है जिससे आप बिना Smartphones और Camera की मदद लिए HD Quality Video Record कर पाएंगे। बस आपको इस Ray Ban Sunglasses को अपने Smartphone से Connect करके रखना होगा और जब भी आपको Photo Click करनी हो तब आप इस पर Tap करेंगे और यह Photo Click कर लेगा। इसी तरह Video Recording के लिए भी आपको Smartphone मे Settings Change करके Tap करना पड़ेगा और Video Recording Start हो जाएगी।