DJI Osmo Pocket 3 Unlimited Vlogging! ख़तरनाक Experience के साथ

DJI Osmo Pocket 3

DJI Osmo Pocket 3; आज की दुनिया में हमारे पास तरह तरह के कैमरे हैं परंतु यह Camera सभी कैमरे से unique है और इसका Reason हैं इसका छोटा Design और Portability. इस कैमरे को आप कई सारी जगह पर इस्तेमाल में ले सकते हैं वह आपकी Vlogging हो Reels, Short या किसी भी प्रकार का Content Creation, आप DJI Osmo Pocket 3 से आसानी से हर तरीक़े की Video Record कर पाएंगे और यह छोटा होने के साथ साथ Portable भी है तो आपको इस कैमरे को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में भी ज़्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

DJI Osmo Pocket 3

Recording Quality

DJI Osmo Pocket 3 मे हमें एक इंच का CMOS सेंसर मिलता है जिससे क्वालिटी तो बेहतरीन मिलती है और यह 4K Video 60 FPS तक रिकॉर्ड करने में सक्षम है। अगर आप Slow मोशन वाली वीडियो को Record करना चाहते हैं तो यह 4K Video at 120 FPS तक रिकॉर्ड कर सकता है परंतु अगर आपको Vertical वीडियो रिकॉर्डिंग करनी है तो उसके लिए यह 3K video at 60 FPS तक ही रिकॉर्ड करता है।

Screen & Power On/Off

DJI Osmo Pocket 3 मे आपको 2.0 Inches OLED की Diagonal Screen मिलती हैं जिसमें 700 nits की Peak Brightness दी गई है और यह एक Rotational स्क्रीन है।DJI Osmo Pocket 3 का कमाल का Feature यह है कि जब आप इसकी स्क्रीन को Vertical से Horizontal में स्लाइड करेंगे तो यह कैमरा Automatically Switch On हो जाता है आपको पावर बटन दबाने की ज़रूरत नहीं पड़ती अगर आपको कहीं पर इंस्टेंट रिकॉर्डिंग करनी है तो आप के लिए यह फ़ीचर बहुत ही कारगर साबित होगा।

DJI Osmo Pocket 3 Unlimited Vlogging!

Features & Specifications

DJI Osmo Pocket 3 के Important Features and Specifications.

TermsDetails
Price₹50,000-60,000
Sensing Technology CMOS
Screen Size2 inches
Quality of Recording 4K Resolution at 120 FPS
Rotation Both Vertical and horizontal
Tripod Given
Fast and Accurate Focus Available
Min. Focal length 20 mm
Product Weight 280 Gram
Still Resolution 9.4 MP
Max Resolution 6400 MP
Battery GivenYes
Battery TypeLithium Ion
Display OLED
TouchYes
Exposure control typeAutomatic
Zoom10 x
These specifications are taken from official source. So if anything found wrong or missing, you can comment down below. We will immediately change to avoid miss guidance.

Audio & Microphone

DJI Osmo Pocket 3 मे आपको Inbuilt कई सारे माइक्रोफ़ोन मिलते हैं परंतु है इसकी Accessories में भी आपको एक माइक्रोफ़ोन दिया जाता है जिसको आप अपने कॉलर या टी-शर्ट पर लगाकर ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और यह External Mic आपकी HD क्वालिटी विडियो रिकॉर्ड करता है।

DJI Osmo Pocket 3

Ports and Buttons

अगर DJI Osmo Pocket 3 Ports और Buttons की बात की जाए तो इसमें आपको भी कुछ ही Ports और Buttons मिलते हैं जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. USB C Type Port For Charging
  2. Micro SD Slot
  3. Five way Joystick
  4. Power/Recording button

Use and DJI App

DJI Osmo Pocket 3 मे काफ़ी Versatile रिकॉर्डिंग Experience DJI कंपनी के द्वारा दिया जाता है जिसमें अगर आप Standing Position में विडियो रिकॉर्ड करते हैं तो यह आपके Face मूवमेंट के According कैमरा Angle Automatically चेंज करता है आपको बार बार कैमरा Angle ख़ुद से Adjust करने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।

Battery

DJI Osmo Pocket 3 मे हमें 1300 mAh की बैटरी मिलती है जो की 166 मिनट तक की वीडियो रिकॉर्डिंग आसानी से कर सकती है और यह 66 W Fast Charging को भी सपोर्ट करती है जिसमें आप इसको 80 प्रतिशत तक सिर्फ़ 16 मिनट में चार्ज कर सकते हैं जो की एक Content Creator या Vlogger के लिए बेहद Help Full है।

Leave a comment