Anbernic Mini Gaming Console! Crazy Feel हमारे बचपन का रेट्रो के गेम

Anbernic Mini Gaming Console

Anbernic Mini Gaming Console; बचपन में हम सभी ने Retro गेम तो खेली ही है और उस गेम को खेलने का हमारा अलग ही Experience था परंतु आज के ज़माने में Technology Advance होने की वजह से रेट्रो गेम का मिलना बहुत ही मुश्किल हो गया है लेकिन Anbernic के तरफ़ से आने वाला यह Mini Gaming Console हमें हमारे बचपन का Same रेट्रो गेमिंग एक्सपीरियंस Provide कराने में सक्षम हैं। तो आज हम इसी Console की खासियत के बारे में जानेंगे और यह पोर्टेबल है इसलिए इसको हम कहीं पर भी आसानी से ले जा सकते हैं।

Anbernic Mini Gaming Console! Crazy Feel हमारे बचपन का रेट्रो के गेम

Console Display

Anbernic Mini Gaming Console में हमें 3.5 इंच की IPS स्क्रीन डिस्प्ले दी जाती है जो की 640×480 P resolution provide करती है। Size के According गेमिंग एक्सपीरियंस में आपको कोई भी शिकायत नहीं होने वाली है इसमें हमें 20 प्लस गेम का सपोर्ट मिलता है।

Storage and Processor

इस Console में हमें 64 GB की Storage Capacity मिलती है और 256 MB की RAM दी जाती है। जिसमें आपको अनेकों गेम देखने के लिए मिलते हैं अगर हम PS 1 की बात करें तो उसमें ही आपको 35 प्लस Game मिलेंगे। आपको हमारा Mario गेम तो याद ही होगा वह गेम भी आप इस Mini Gaming Console में खेल सकते हैं।

Processor; इस Mini Gaming Console में हमें QUAD core ARM Cortex A9 Processor मिलता है जो की एक Immersive Gaming Experience Provide करता है और यह Sufficient हमें बेस्ट क्वालिटी देने के लिए। इस गेमिंग कंसोल में आपको Garlic OS का भी सपोर्ट मिलता है।

Anbernic Mini Gaming Console

Specifications

अगर हम Anbernic Mini Gaming Console की कुछ Basic Specifications की बात करें तो यह नीचे दी गई है।

TermsDetails
PriceCost Arround ₹3000-4000
RamDDR 256 MB
Processor QUAD core ARM Cortex A9 Processor
ColoursGrey, Transparent White, Transparent Purple
Storage 64 GB
Language Chinese, English, Japanese, Korean and Spanish
SpeakersHigh fidelity speaker
Screen Size3.5 Inches
Type of GamesIt support 20+ kinds of simulator
Console length11.7 cm long, Height- 2.0 cm and Width 8.1 cm
Weight165 Gram
Battery 2600 mAh
Charging PortC Type

Pricing

इस Mini Gaming Console के कई सारे वर्जन भारतीय मार्केट में देखने के लिए मिलते हैं इसीलिए इसका Price ₹3000 से ₹4000 के बीच में वैरी करता है तो जिस भी टाइप का आपको गेमिंग कंसोल चाहिए होगा उसके According ही आपका Price Decide होगा।

Games

इस Mini Gaming Console में हमें 20 Plus गेम मिलते हैं और हर गेम के हमें 30-35 अलग वर्जन देखने के लिए मिलेंगे चाहे वह अटारी हो, टेकन गेम हो या फिर PS 1 हो और यह 4-5 अलग अलग तरीक़े की Language में भी मिलता है।

Anbernic Mini Gaming Console! Crazy Feel हमारे बचपन का रेट्रो के गेम

Speaker

इस Mini Gaming Console में हमें एक Inbuilt की स्पीकर दिया जाता है परंतु अगर आपको अलग से Headphone Use करना है तो आप इसके माइक्रोफ़ोन पोर्टर को Use कर सकते हैं क्योंकि गेमिंग का मतलब होता है Fun to Run Experience जो कि हम जानते ही हैं कि आपको वह सिर्फ़ Headphone के ज़रिए ही मिल सकता है तो इसी को ध्यान में रखते हुए कम्पनी ने इसमें Microphone Port किया है।

Ports & Buttons

Anbernic Mini Gaming Console के Ports और Buttons की बात करें तो इनकी लिस्ट नीचे दी गई है।

  1. Shoulder Buttons – L1 & L2 and R1 & R2
  2. Micro HDMI Port on Top
  3. USB C Port and Headphones Jack at bottom
  4. Speaker Grill at Front
  5. Volume up and down button at left
  6. Two Memory Card Slot, Reset Switch and Power button at Right

Front में हमें Navigation button, Menu, Select, Start and 4 Movements Buttons मिलते हैं।

Leave a comment