XUV 700 Service Cost
जैसा कि हम जानते हैं कि एक Car लेना है हर व्यक्ति का सपना होता है परंतु गाड़ी लेने के पीछे कई सारी Hidden Cost छिपी होती हैं जिनको ज़्यादातर लोग Ignore कर देते हैं। तो आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं की XUV 700 Service Cost मे आपको कितना पैसा देना पड़ सकता है। हालाँकि First और Second सर्विस तो कंपनी की तरफ़ से Free दी जाती है परन्तु फिर भी कुछ चीज़ें ऐसी होती हैं जिनका पैसा Car के Owner को देना ही पड़ता है। तो चलिए बात करते हैं की XUV 700 Service Cost कितनी होती है।
XUV 700
XUV 700 लोगों के द्वारा 2021 मे पसंद किए जाने वाली गाड़ी है। और इस गाड़ी का Craze अभी भी जारी है क्योंकि यह काफ़ी Muscular लगती है और Looks में इस गाड़ी का अभी कोई भी Rival भारतीय मार्केट में मौजूद नहीं हैं
XUV 700 Service Cost All Details
हमने XUV 700 Service Cost को तीन पार्ट में Divide किया है जिसमें हम पहली, दूसरी और तीसरी Service Cost के बारे में बात करेंगे जिसमें अलग अलग तरीक़े के Cost Included हैं तो चलिए पहली सर्विस से स्टार्ट करते हैं।
First Service
XUV 700 Service Cost के फ़र्स्ट पार्ट में आपको लगभग 3500-4 देने पड़ सकते हैं इसमें Engine oil and Filter और एक दो चीज़ें ओर बदली जाएंगे यह सर्विस Mahindra के द्वारा फ़्री होती है और इसमें फ़्री का मतलब है कि कंपनी आपसे लेबर चार्ज का पैसा नहीं लेगी परंतु इसके अलावा किसी भी ओर तरीक़े का काम आपकी गाड़ी में करना पड़े या कोई पार्ट बदलना हो तो उसका पैसा कंपनी के द्वारा लिया जाएगा।
- Labourer Charges – Zero
- Engines – 6 Ltr – ₹2247
- Oil Filter – ₹200
- DEF(Diesel Exhaust Fluid) Top Up
Second Service
XUV 700 Service Cost के Second पार्ट में आपको लगभग 2500-2800 देने पड़ सकते हैं और यह Second Service लगभग 20,000 किलोमीटर पर होगी। इसमें जो जो Part की सर्विस होगी उनकी Details यहाँ नीचे दी गई है परंतु अगर आप इसके अलावा वहाँ कोई पार्ट चेंज करवाते हैं या फिर कोई एक्स्ट्रा काम करवाते हैं तो आपको उसकी भी पेमेंट करनी पड़ेगी।
- Suspension retaking
- Brake pad inspection
- Washing and cleaning
- Inspection of all fluid
- AC filter replacement
Third
XUV 700 Service Cost के Third पार्ट में आपको लगभग ₹10,000-12000 देने पड़ सकते हैं अगर आप थर्ड सर्विस में भी कोई एक्स्ट्रा काम नहीं करवाते हो। यह सर्विस 30,000 किलोमीटर पर होती है और इसमें आपको लेबर Cost देनी पड़ती है और Engine ऑयल, फ़िल्टर जैसे कुछ Parts के पैसे भी आपको देने पड़ते हैं। तो अगर बात करें कि इस सर्विस में क्या क्या करवाना पड़ता है तो उनकी लिस्ट नीचे दी गई है।
- Carbon Filter
- Plastic parts
- Labourers Cost – It is free only in first and second service.
- Engine Oil
- Oil Filter
यह सारी जानकारी आपको कैसी लगी आप कॉमेंट में बता सकते हैं और आपका कोई सुझाओ या इस आर्टिकल में कोई Mistake हो तो उसको आप कॉमेंट में हाइलाइट कर सकते हैं हम उसको तुरंत ही अपडेट कर देंगे ताकि लोगों तक किसी भी प्रकार की ग़लत Information ना पहुँचे।
Conclusion
XUV 700 Service Cost इतनी नहीं है जितनी इस गाड़ी के साइज़ के हिसाब से होनी चाहिए तो अगर आप यह गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं तो आप बिलकुल इस Car को Buy कर सकते हैं क्योंकि आपको 30,000 किलोमीटर तक इस गाड़ी पर किसी भी प्रकार का ज़्यादा ख़र्चा नहीं करना पड़ेगा अगर आप अपनी गाड़ी को सही तरीक़े से चलाते हैं। ये एक गाड़ी अपने Price Point के हिसाब से Worth it हैं।