Changes Made in Google Map; Crazy बदलाव गूगल मेप मे

Changes Made in Google Map

Changes Made in Google Map; Google Maps मे हाल ही में कई सारे बदलाव किए गए हैं जिनको आपको जानना बेहद ज़रूरी है क्योंकि आप सभी जानते हैं कि गूगल मैप हम Daily life में बहुत ज़्यादा use करते हैं और यह हमारी लाइफ़ का एक part बन चुका है जिसको हम Ignore नहीं कर सकते तो आज हम इसी मे हुए कुछ नए बदलावों के बारे में बात करने वाले हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी की Google Maps में जो भी अपडेट किए गए हैं वह Millions के नंबर में हैं जिनको आप Imagine भी नहीं कर सकते हैं।

Changes Made in Google Map; Crazy बदलाव गूगल मेप मे
Changes Made in Google Map; Crazy बदलाव गूगल मेप मे

Changes Made in Google Map By Mariam

Miriam Daniel (Vice President of Map Experience ) ने अपने interview मे बताया की Google Map इंडिया में कैसे कैसे चीज़ों को बदल रहा है और हर एक यूज़र हो Best experience देने की कोशिश कर रहा है चाहे वह की किराना Shop हो या कोई कॉर्पोरेट बिल्डिंग हर चीज़ में गूगल मैप User को Perfection Provide करवाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में गूगल मैप ने कितनी Buildings को वो गूगल मैप के अंदर Add किया है

Miriam का कहना था कि कोई भी यूज़र आज कल यह चाहता है कि वेग Visit करने से पहले किसी भी Place के बारे में पूरी Information Gather कर ले चाहे वो है उस Place के अंदर की हो या फिर उस जगह के बाहर की तो इस पर भी Google Map ने काफ़ी काम किया है। रेटिंग और पहले के user के Experience के According उन्होंने इस मे Changes करके लोगों को एक नया एक्सपीरियंस देने की कोशिश करी है।

Dynamic Setup of City

Changes Made in Google Map; यह भी बताया गया की बड़े बड़े शहरों जैसे दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बैंगलोर इन जगहों पर कुछ ऐसी जगह भी होती हैं जिनमें बड़ी गाड़ियों का जाना बहुत ही ज़्यादा मुश्किल होता है तो उस चीज़ को Solve करने के लिए गूगल मैप ने 1 कंपनी से हाथ मिलाया जैसे Genesis And Tech Mahindra जो की Three Wheeler के Though अपना बिज़नस काफ़ी अच्छे तरीक़े से Run कर रहे हैं तो इन कंपनी को हर जगह के बारे में पता है इसलिए गूगल ने इनसे information collect करके अपने गूगल मैप में inbuilt किया।

Two Wheeler Navigation

Changes Made in Google Map; Two Wheeler Navigation; अगर आपने बाइक और कार दोनों के साथ गूगल मैप का Use किया है तो आपको ये Experience ज़रूर मिला होगा की बाइक पर आपको गूगल मैप कम समय दिखाता है और कार में अधिक समय दिखाता है और इसका Simple सा Reasons हैं आपके Vehicle के साइज़ पर यह Depend करता है। तो इसको लेकर बताया उनको पहली बार भारत में बाइक Navigation को implement करना पड़ा अपने गूगल मैप में क्यों की आपने ज़रूर ग़ौर किया होगा कि बाइक का रूट कभी कभार आपको डिफरेंट दिखाता है कार के रूट से क्यों की बाइक कई सारी जगहों पर आसानी से जा सकती है परंतु कार नहीं जा सकती जा सकती।

TPA (Time For Arrival) – Changes Made in Google Map for Car and bike in different way so that A user can arrive on his or her destination on time as soon as possible.

Traffic Light Setup

Changes Made in Google Map- Traffic Light Setup; जिसमें आपको गूगल मैप के द्वारा Traffic light की Information दी जाती है जो की आप Crossroads गूगल मैप में देख सकते हैं। पर कई बार यह फ़ीचर Navigation से पहले दिखाता है और कई बार Navigation के साथ अभी आप इस फ़ीचर को देख सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर दी गई YouTube Video को Refer कर सकते हैं।

Leave a comment