Telegram Hidden Tips and Tricks; Crazy Feature of Telegram

Telegram Hidden Tips and Tricks

Telegram Hidden Tips and Tricks; WhatsApp को तो आप हमेशा यूज़ करते ही रहते होंगे और उसके कुछ ऐसे मज़ेदार फ़ीचर भी हैं जो आपको काफ़ी पसंद आते होंगे परंतु आज हम बात करने वाले हैं टेलीग्राम के बारे में और इस टेलीग्राम में कुछ ऐसे Hidden फ़ीचर्स होते हैं जो इस App को WhatsApp से नेक्स्ट लेवल से लेके जाते हैं। Telegram ऐसे काफ़ी फ़ीचर Provide कराता है जिससे आप अपने डेटा को प्राइवेट रख सकते हैं और Secretly लोगों से बात कर सकते हैं तो चलिए बात करते हैं इन ही Hidden फ़ीचर्स के बारे में।

Telegram Hidden Tips and Tricks; Crazy Feature of Telegram

Use Telegram BOT

Telegram Hidden Tips and Tricks; 1. Use Telegram BOT; आप टेलीग्राम पर जितने भी Chat bot होते हैं उनसे अच्छी इन्फ़ॉर्मेशन ले सकते हो और Chat कर सकते हो और अपनी लाइफ़ को Easy बना सकते हो।Telegram पर काफ़ी अच्छे अच्छे BOT हैं जिनकी लिस्ट नीचे दी गई है और इनसे आप चैट कर सकते हैं और इंफॉर्मेशन Gather कर सकते हैं।इनमें आपको जाकर अपना इनपुट प्रोवाइड करवाना है और ये है उसका रिज़ल्ट सेकेंडों में आपको दे देंगे।

  1. AirTrack
  2. Instagram Saver
  3. DropMail
  4. Amazon Price Tracker
  5. FlipKart offers Tracker

Copy Selected part of Text

Telegram Hidden Tips and Tricks; 2. Copy Selected part of Text; यह फ़ीचर इस काम आता है की आपने किसी बड़े Message को Send किया और उसमें से आपको एक छोटा सा Part Copy करना है तो आप इस फ़ीचर का यूज़ कर सकते हैं। यह फ़ीचर काफ़ी Help करता है आपके 10-15 सेकंड बचाने में क्योंकि पहले क्या होता था आपको बहुत बड़े मेसेज को पहले Edit करना होता था फिर उसमें से वो Particular Part को कॉपी करना होता था पर अब आप Directy सकते हैं।

Schedule a Message

Telegram Hidden Tips and Tricks; 3. Schedule a Message; आप टेलीग्राम में इस फ़ीचर के ज़रिए अपने मैसेज को एक और particular time पर schedule कर सकते हैं। जिससे वह उस टाइम पर सामने वाले Person को डिलीवर हो जाएगा है और यह काफ़ी हेल्प करता है Birthday करने में और किसी Ocassion में Message करने में।

Highlights

Self Destruct Timer

Telegram Hidden Tips and Tricks; 4. Self Destruct Timer in Telegram; यह Trick इस काम आती है की अगर आपको कोई प्राइवेट या confidential message Send करना हैं चाहे वह फ़ोटो, वीडियो हो या कुछ भी हो आप उसमें एक Timer लगाकर भेज सकते है जिससे उस टाइम Period तक ही वो मैसेज रहेगा उसके बाद में वह Automatically डिलीट हो जाएगा या ग़ायब हो जाएगा।

Customised Chats

Telegram Hidden Tips and Tricks; 5. Customised Chats; यह फ़ीचर काफ़ी पॉपुलर है इस फ़ीचर के ज़रिए आप Particular Chat के Colour, Themes or Background को Customise कर सकते हैं। और यह फ़ीचर आपको Particular Chat के सेटिंग में मिल जाएगा।

Share Custom QR Code

Telegram Hidden Tips and Tricks; 6. Share Custom QR Code; इस फ़ीचर के ज़रिए आप अपने अकाउंट के QR Code को Customise कर सकते हैं फिर किसी भी Known Friend को Send कर सकते हैं। यह फ़ीचर आपको Setting में मिल जाएगा।

Custom Chat Folder

Telegram Hidden Tips and Tricks; 7. Custom Chat Folder; अगर आपको Telegram की HomeScreen अच्छी नहीं लग रही है तो आप इसको Customise कर सकते है एक Custom Chats Folder भी बना के। जिसमें आप गिनी चुनी चैट को अपने पसंद के हिसाब से रख सकते है।

इसमें आपको Chats को Group करना होता है फिर आपको एक फोल्डर बनाना होता है और आप उस फोल्डर में Chats को डाल सकते हैं या फिर वहाँ से हटा सकते हैं तो इससे आपको हर चैट को मैनेज करना आसान हो जाता है और ये है आपका काफ़ी टाइम बचाता है।

Leave a comment